Physical relationship: महिलाओं के अंदर ऐसे बढ़ा सकते हैं आप यौन इच्छा, हो जाएगी ऐसी कामुक की नहीं रहेगी फिर खुद के भी....
- byShiv
- 11 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की कई महिलाओं की यौन इच्छा, यानी के सेक्स की इच्छा एक समय के बाद खत्म होने लगती है। ऐसे में कई बार आदमी का मन होने के बाद भी उसे बिना कुछ किए ही सोना पड़ता है। ऐसे में आज आपको इस लेख के माध्यम से बताऐंगे की आप कैसे कामेच्छा को बढ़ा सकते है।
फोरप्ले में अधिक समय लें
संभोग से पहले धीमी गति से चलने से महिला के सेक्स के आनंद और चरमसुख तक पहुंचने की उसकी क्षमता में काफी वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आपको फोरप्ले में अधिक समय लेना चाहिए। चुंबन और आलिंगन को बढ़ाए।
एक साथ स्नान या शॉवर लें
इससे आप एक ही समय में आराम और उत्तेजित हो सकते हैं। दोनों अगर एक साथ नैकड होकर शॉवर लेंगे तो महिला उत्तेजित होगी।
एक-दूसरे को मालिश दें
इसके साथ ही महिला को मालिश करेंगे तो आपके स्पर्श से अक्सर इच्छा बढ़ जाती है और यह आपको अधिक जुड़ाव और देखभाल का एहसास कराता है। ऐसे में आपको सेक्स का मजा भी आएगा।
योनि के सूखेपन से निपटें
कभी-कभी महिलाओं को सेक्स में असहजता या दर्द के कारण इच्छा में कमी का अनुभव होता है। अगर आपको सेक्स के दौरान दर्द महसूस होता है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। इसका एक आम कारण प्राकृतिक चिकनाई का कम होना है।
pc- stock.adobe.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hcf.com.au].