PM Kisan yojana: बिहार चुनाव हुए पूरे, अब जारी हो सकती हैं किसानों के लिए 21वीं किस्त

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम करती है। इन योजनाओं में से ही एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत सिर्फ किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस बार योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन ये किस्त कब जारी होगी? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। 

कब आ सकती हैं किस्त
पीएम किसान योजना के लिए चर्चा थी कि बिहार चुनाव खत्म होने के बाद 21वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। पर अब बीती शाम बिहार चुनाव का दूसरा चरण भी खत्म हो गया और अब इंतजार 14 नवंबर यानी चुनाव के परिणामों का है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव का रिजल्ट आने के कुछ दिनों के बाद सरकार पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकती है।

ये काम जरूर करवा लें
आप अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आप चाहते हैं कि आपको योजना की जारी होने वाली अगली 21वीं किस्त का लाभ मिले, तो इसके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें।

pc- Mint