PM Modi: सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी, किया गणपति पूजन, दिखें नए अंदाज में

इंटरनेट डेस्क। देशभर में अभी गणेशउत्सव की धूम हैं, अधिकतर मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गणपति पूजन में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार यहां प्रधानमंत्री ने गणपति बप्पा की आरती की। इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी पूरी फैमिली के साथ उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने किया गणपति पूजन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे और गणपति पूजा में शामिल हुए। एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री उनके आवास पर पूजा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित पूजा में पारंपरिक मराठी टोपी पहने दिख रहे है।

पीएम मोदी ने शेयर की गणपति पूजन की तस्वीर
बता दें की पीएम मोदी ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गणपति पूजन की फोटों शेयर की हैं। पीएम मोदी एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पहुंचे थे। वहां भी प्रधानमंत्री गणपति पूजन में शामिल हुए। इसी बीच बुधवार को प्रधानमंत्री सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पहुंचे। बता दें कि गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है। 10 दिनों का ये पर्व अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में गणपति पूजन करते हैं।

pc- navbharat