PM Modi: सुबह 5 बजे ही काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, हाथी पर बैठ की सफारी

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले 11 राज्यों के दौरे पर हैं और लगातार इन प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के बाद अब पीएम मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी आज सुबह-सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में घूमने पहुंचे। जहां उन्होंने हाथी की सवारी करने के साथ ही जीप सफारी भी की।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी आज सुबह करीब 5 बजे काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो काजीरंगा में रात्रि विश्राम के बाद जंगल सफारी पहुंचे है। बता दें कि पीएम शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की।

इसके बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम करने के बाद अलसुबह ही काजीरंगा का भ्रमण करने पहुंच गए। पीएम मोदी के काजीरंगा पहुंचने से पहले सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। बताया जा रहा हैं की पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक काजीरंगा नेशनल पार्क में रहे।

pc- khabar36.com, navbharat