Raid 2 Teaser: 74 रेड, 4200 करोड के साथ आ रहे अजय देवगन, रितेश देशमुख दिखेंगे इस किरदार में

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ का इंतजार कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां फैंस एक बार फिर से अजय को अमय पटनायक के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में मेकर्स ने पिक्चर की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस कर दी है।

अजय ने टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “74 रेड, 4200 करोड़, इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी” टीजर की शुरुआत में रेड से जुड़ी यही जानकारी दिखाई जाती है, जो अजय ने कैप्शन में लिखा।

उसके बाद ये भी दिखाया जाता है कि अजय के कैरेक्टर यानी अमय पटनायक के अब तक 74 ट्रांसफर हो चुके हैं, उसके बाद फिर उनकी एंट्री होती है। पटनायक के किरदार में अजय एक बार फिर से जच रहे हैं, सौरभ शुक्ला भी अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आए हैं. हालांकि, इस बार मेकर्स ने रितेश देशमुख को भी कास्ट किया है. वो नेता के रोल में नजर आने वाले हैं। अजय तो अपने किरदार में जच ही रहे हैं, साथ ही रितेश देशमुख भी दादा भाई के कैरेक्टर में काफी जबरदस्त लग रहे हैं, यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

pc- tv9