Rajasthan: प्रदेश में हीटस्ट्रोक से शुक्रवार को भी 6 लोगों की हुई मौत, आने वाले तीन दिन और भी खतरनाक

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। हालात ऐसे हैं की मानों आसामान आग बरस रही है। ऐसे में राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हीटवेव की स्थिति ऐसी बनी हुई हैं की लोग घरों से बाहर आने से पहले 10 बार सोचते है। लेकिन दिनभर मजदूरी करने वाले आदमी को तो गर्मी में तपना ही पड़ रहा है। वहीं हीटस्ट्रोक का शिकार हो रहे लोगों की मौत भी हो रही है। पिछले 24 घंटों में 11 लोग मर चुके है।

हीटस्ट्रोक का शिकार हो रहे लोग
बता दें की कथित तौर पर लू लगने से शुक्रवार को छह और लोगों की मौत की खबर सामने आई है। राजस्थान के आपदा प्रबंधन और सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में हीट वेव से बालोतरा में तीन, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में एक, जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में
बता दें की राजस्थान के कई हिस्से शुक्रवार को भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे, प्रदेश में सबसे गर्म शहर फलौदी रहा, जहां का तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया।  जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 48.2 डिग्री, जोधपुर में 47.6 डिग्री, कोटा में 46.7 डिग्री, गंगानगर में 46.6 डिग्री, बीकानेर में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज से नौतपा की शुरूआत हो चुकी हैं और अब 3 दिन तक और गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना है।

pc- www-samitivejhospitals-com,aaj tak, bhaskar