Rajasthan: लोकसभा में गूंजा भांकरोटा गैस टैंकर हादसा, सांसद बेनीवाल ने उठाई ये मांग
- byShiv
- 30 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। जयपुर के पास भांकरोटा में दिसंबर 2024 में हुए गैस टैंकर हादसे का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे की जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रश्न पूछा। इस पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लिखित जवाब दिया। सरकार के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीपीसीएल का एलपीजी टैंकर यू टर्न लेने का प्रयास कर रहा था तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एलपीजी गैस का रिसाव हुआ जिससे बड़ा हादसा हुआ
क्या जवाब दिया मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर मंत्री ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और विस्तृत जांच तथा सुरक्षा कानूनों के सख्त पालन के निर्देश दिए। मामले से जुड़े प्रकरण में जयपुर महानगर द्वितीय के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चालान पेश किया जा चुका है।
बेनीवाल ने जताई नाराजगी
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार की मंशा पीड़ित परिवारों को न्याय देने की होती तो जिम्मेदार अधिकारियों और सुरक्षा प्रमाण पत्र देने वाली फर्म पर सख्त कार्रवाई होती। उन्होंने इस पूरे मामले को सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़े करने वाला बताया है।
pc- ndtv raj






