Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, कई जिलों में होगी मावठ
- byShiv
- 30 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं एक बार फिर से प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो चुकी है। इस विक्षोभ की वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार को सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड के कारण कई जगह शीत दिवस रहा।
नया विक्षोभ आ रहा
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में घने कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के पूर्वी व उत्तरी भागों में 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान एक और नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना हैं। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 1-2 फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
pc- hindi.moneycontrol.com






