Rajasthan: सीएम भजनलाल ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे 6 की जगह 8 हजार रुपए

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने और आचार संहिता हट जाने के साथ ही अब राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। हालांकि ये घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन अब इसे लागू करने का आदेश दे दिया गया है। राजस्थान सरकार ने किसानों को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई है। राजस्थान में इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर आठ करने का ऐलान किया गया है। सीएमओ के इस ट्वीट में कहा गया है कि किसान को संबल! 

आगे लिखा हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपये बढ़ाकर 6 हजार से 8 हजार रुपये कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सरकार ने यह कदम सत्ता में आने से पहले जारी किए संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए वादों की कड़ी में उठाया है।

pc- ndtv raj