Rajasthan: दो देशों की विदेश यात्रा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे प्रदेश, किया गया भव्य स्वागत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जापान और दक्षिण कोरिया की 6 दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार सुबह भारत लौट आए। वो सुबह दिल्ली में उतरे। जहां उनका स्वागत किया गया इसके बाद वे जयपुर पहुंच गए।

सीएम भजनलाल की यह विदेश यात्रा आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर थी। बता दें की सीएम इन छह दिनों में  दक्षिण कोरिया और जापान में वहां बिजनेसमैन और सरकार के लोगों से मिले। इस दौरान साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई और साथ ही राज्य में निवेश के नए अवसरों पर प्रकाश डाला गया।

विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ रहे राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, यह एक अच्छी यात्रा थी और निवेशकों का हमारे प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है और सीएम ने भी उन्हें सकारात्मक तरीके से हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है।

pc- ndtv raj