Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त की जारी, इतने किसानों को मिली राशि
- byShiv sharma
- 13 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त जारी कर दी है। बता दें कि 702 करोड़ रुपये 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए है। शुक्रवार को अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर किसानों को यह सौगात दी है। इसके साथ ही सीएम ने ड्रिप/फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए 15983 किसानों को 28 करोड़, पौण्ड-तारबन्दी-जैविक खाद समेत अन्य कार्यों के लिए 17 हजार किसानों को 74 करोड़ और सोलर पंप स्थापना संवेदन के लिए 80 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने प्रदेश के 3.25 लाख पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी ट्रांसफर की है। इतना ही नहीं, कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फैकल्टी में पढ़ाई कर रहीं 10500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिए हैं।
खबरों की माने तो इस अवसर पर सीआर चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, आपने किसानों के लिए ऐसा काम किया जो किसी भी राज्य सरकार ने अभी तक नहीं किया। किसानों को पानी, बिजली, कनेक्टिविटी, विपणन, प्रोसेसिंग चाहिए। 21 जिलों के किसानों के लिए खेती के लिए पानी की योजना राजस्थान सरकार लाई है, जिसका फायदा बहुत जल्द लोगों को मिलने वाला है। वहीं जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ईआरसीपी की योजना राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की देन है। इसे पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा।
pc- hindustan