Rajasthan: विधानसभा उपचुनावों को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, चाहे कोई लाट साहब आ जाए, जीतेंगे तो हम ही....
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार हैं और आने वाले दो से तीन महीने में प्रदेश मे विधानसभा के उपचुनाव होने है। ये उपचुनाव सात सीटों पर होंगे और ऐसे में भाजपा के लिए ये सात सीटे जीतना जरूरी है और इसका कारण हैं की प्रदेश में भाजपा की सरकार है। भाजपा दाव भी कर रही है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस भी कहा पीछे रहने वाली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने रविवार को झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि भाजपा झुंझुनू से किसी को भी चुनाव लड़ाए लेकिन जीतेंगे तो हम ही। दरअसल जयपुर से बीकानेर जाते समय फतेहपुर के सालासर ओवरब्रिज के पास कांग्रेस पदाधिकारियों ने डोटासरा का स्वागत किया था। इस अवसर पर डोटासरा ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि झुंझुनू में उपचुनाव होना हैं, भाजपा राजेंद्र राठौड़ को यहां से चुनाव लड़वाना चाहती है लेकिन वे मना कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि भाजपा किसको चुनाव लड़वाती है यह तो भाजपा जाने लेकिन वहां से तो जीतेंगे हम ही, चाहे कोई लाट साहब आ जाए।
डोटासरा ने सीएम के लिए क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रमण करने में लगे हुए हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर उन्हें क्या करना है। सरकार में हर कोई अपनी मनमानी कर रहा है, पिछले 70 साल में पहली बार राज्य में ऐसी सरकार है, जिसे पता ही नहीं है कि सरकार कौन चला रहा है। राज्य में ब्यूरोक्रेसी हावी है और भाजपा की सरकार चुनाव कराने से डर रही है।
pc- parbhat khabar