Rajasthan: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने गहलोत और डोटासरा पर लगा दिए पेपर बेचने के आरोप, कहा- ईडी नहीं छोड़ेगी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावें का दौर चल रहा हैं, लेकिन राजस्थान में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में इस समय राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर चर्चा का विषय बने हुए है और उसका कारण हैं उनके बयान। पहले जहां उन्होंने गहलोत और डोटासरा के जेल जाने की बाती कही थी तो अब वो फिर से नया बयान देकर चर्चा में आ गए है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री दिलावर ने एक बार फिर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक के गंभीर आरोप लगाए हैं। खबरों की माने तो दिलावर ने एक सभा में कहा कि इन दोनों ने मिलकर कई पेपर बेचे हैं। इसलिए इन दोनों का समय आ गया है अब जेल जाने का। 

बता दें की उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की अब इनको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। मदन दिलावर ने यह भी कहा कि ईडी किसी को नहीं छोड़ती है। जो अपराध करता है ईडी का शिकंजा उस पर कसता जाता है। इसलिए अशोक गहलोत और डोटासरा को जो खाना पीना है खा पी सकते हैं। क्योंकि जेल में उन्हें सिर्फ चक्की पिसनी पड़ेगी और गिनकर चार रोटियां मिलेगी।

pc- news18 hindi