Rajasthan: सरकार का बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा अब प्ले स्कूल की तरह

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं और वो ये कि अब  आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तरह बनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने विधानसभा में यह घोषणा की हैं। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम कर रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बच्चों को हफ्ते में तीन दिन दूध दिया जाएगा। 2000 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और 365 ब्लॉक स्तरीय आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। लाडो योजना से बालिकाओं को सशक्त किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट पर चर्चा में डॉ. बाघमार ने चर्चा का जवाब दिया। मंत्री ने कहा कि राज्य में 365 बाल विकास परियोजनाओं के तहत 62 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं। ये केंद्र पोषाहार, शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं देते हैं।

pc- bhaskar