Rajasthan job: इस विश्वविद्यालय में निकली हैं प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, आप भी कर सकते हैं आवेदन
- byEditor
- 27 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर स्थित राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। आप भी चाहते हैं तो आप भी आवेदन कर सकते है।
पदों की संख्या- 25 पदों पर
पदों का नाम- एसोसिएट प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर
चयन- चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा
आवेदन की लास्ट डेट- 12 अप्रैल 2024
योग्यता-
एसोसिएट प्रोफेसर योग्यता -उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर योग्यता- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट
वैकेंसी का ब्यौरा
एसोसिएट प्रोफेसर
हिस्ट्री - 02
ज्योग्राफी- 02
इंग्लिश -02
मैथ्स -01
पॉलिटिकल साइंस- 02
असिस्टेंट प्रोफेसर
हिस्ट्री- 03
ज्योग्राफी- 03
इंग्लिश- 01
मैथ्स- 01
पॉलिटिकल साइंस- 02
वेतन-
एसोसिएट प्रोफेसर - लेवल 13 ए, 131400-217100 (जीपी 9000)
असिस्टेंट प्रोफेसर- लेवल 10, 57700-182400 (जीपी 6000)
आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन कर सकते है।
pc- www.siasat.com