Rajasthan: मालवीया की कांग्रेस में आधिकारिक वापसी, खड़गे की मुहर के बाद राजस्थान कांग्रेस ने किया औपचारिक ऐलान

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस छोड़ भाजपा में और भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने वाले दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया की कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर वापसी हो गई है। एआईसीसी की मंजूरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुहर के बाद राजस्थान कांग्रेस ने औपचारिक ऐलान किया। हालांकि महेंद्रजीत सिंह मालवीया तो 11 जनवरी को ही कांग्रेस पार्टी में वापसी की बात कह चुके थे।

इसके बाद पार्टी को निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने और मालवीया की वापसी को औपचारिक अमली जामा पहनाने में 5 दिन का समय लगा। साल 2024 में ही मालवीया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। 

इससे पहले मालवीया 11 जनवरी को जयपुर आए थे और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की थी। इससे पहले, मालवीय ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा कर चुके थे।

pc- news18 hindi