Rajasthan: गाय को लेकर अब आप नहीं कर सकेंगे इस शब्द का प्रयोग, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार ने गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पहले सड़कों पर खुले में घूमने वाली गायों को अवारा कहा जाता था, लेकिन अब सरकार ने बड़ा कदम उठााया हैं और गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। अब राजस्थान में किसी भी गाय के लिए आवारा जैसे शब्दों की जगह निराश्रित और बेसहारा शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।

आदेश करेंगे जारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस संबंध में आज पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत आदेश जारी करेंगे। सोमवार को दोपहर में सचिवालय स्थित अपने कक्ष में मंत्री इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की ओर से राज्य में गाय को राज्य माता का दर्जा दिए जाने के बाद दूसरे प्रदेशों में भी अब इसकी मांग उठ रही है। हाल ही में सीकर से बीजेपी के विधायक गोरधन वर्मा ने गाय को राज्य माता का दर्जा देने कि मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को एक चिट्ठी भी लिखी थी।

सीएम ने क्या कहा
वहीं इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि प्रदेश कानून के अनुसार चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तंज भी कसा। सीएम ने कहा कि कुछ लोग आम जनता के जज्बातों से खिलवाड़ करते हुए एक-दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाने के साथ माताओं-बहनों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

pc- thehindu.com,freepik.com,ndtv raj