Rajasthan: जयपुर स्थापना दिवस पर मंत्री खर्रा ने कहा गुलाबी नगरी राजस्थान की पहचान, संस्कृति और गौरव का जीवंत स्वरूप

इंटरनेट डेस्क। आज जयपुर का स्थापना दिवस हैं और गुलाबी नगर जयपुर की 298वीं वर्षगांठ पर नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुरवासियों को बधाई दी और कहा कि जयपुर सिर्फ इमारतों, चौक-चौराहों और बाजारों का शहर नहीं, बल्कि राजस्थान की पहचान, संस्कृति और गौरव का जीवंत स्वरूप है।

उन्होंने आगे कहा कि इसे स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखना हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिस शहर की नींव महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपनी दूरदर्शिता से रखी थी, उसकी जिम्मेदारी आज हमारे हाथ में है।

खबरों की माने तो उन्होंने आगे कहा कि हवामहल, आमेर किला और जंतर-मंतर जैसी विश्वविख्यात धरोहरें सिर्फ स्मारक नहीं, बल्कि राजस्थान के स्वाभिमान की पहचान हैं, इन्हें संभालना और आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुँचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

pc- ndtv raj