Rajasthan: बिहार में एनडीए की जीत पर पायलट का बयान, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने बिहार में आए चुनाव परिणामों के बाद आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं में सेंधमारी करके लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने टोंक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण में सतर्कता के लिए लगाए कांग्रेस पार्टी के बीएलए के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई राज्यों की मतदाता सूचियों की जांच करवाकर उनमें त्रुटियों को उजागर किया है। ये त्रुटियां अनजाने में नहीं हुई है, ये जान-बूझकर की गई गलतियां हैं। एनडीए की सरकार ने बिहार में चलते चुनाव के बीच प्रत्येक महिला के खाते में 10-10 हजार रुपए डालने का काम किया और चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर बैठा रहा।

pc- Mint