Rajasthan Politics: राजस्थान में शिक्षकों को लिए शिक्षा मंत्री का बड़ा आदेश, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा अपने काम और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। ऐसे में अब एक बार फिर से उन्हाेंने नया आदेश दिया हैं और इसके बाद शिक्षा विभाग में नई चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। जी हां मीडिया रिपोटर्स कर माने तो भीलवाड़ा में चल रहे हरित संगम मेले के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब से कोई भी शिक्षक क्लास में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा, और ना ही स्कूल के समय में कोई शिक्षक पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़ेगा।

क्या कहा दिलावर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन दिलावर ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में जो शिक्षा विभाग ने आदेश दिए गए हैं उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी स्कूलों में मोबाइल बंद करवा दिए हैं। कोई भी शिक्षक पढ़ाते समय कक्षा में मोबाइल नहीं ले जाएगा, क्योंकि स्कूल में मोबाइल ले जाने से मोबाइल की घंटी बजती है, तब शिक्षक और बच्चे दोनों डिस्टर्ब होते हैं। साथ ही पढ़ाई में व्यवधान आता है। वहीं, स्कूल समय में कोई भी शिक्षक धार्मिक पूजा-पाठ के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेगा। कई बार कोई शिक्षक कहता है- मैं भेरुजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता- मैं बालाजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता है- नमाज पढ़ने जाऊंगा। मेरा कहना है कि स्कूल समय में यह संभव नहीं है।

जागरूकता का दिया संदेश
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने भीलवाड़ा नगर निगम के चित्रकूट धाम में चल रहे पांच दिवसीय हरित मेले के समापन समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं आमजन से अपील करता हूं कि पर्यावरण को लेकर सभी सजग रहें, जिससे भविष्य की पीढ़ी सुरक्षित रहें।

pc- deccanherald.com