Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, जल्द हो सकता हैं मंत्रिमंडल विस्तार
- byShiv sharma
- 22 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें चल रही है। इन खबरों उस समय और बल मिल गया जब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा सिविल लाइन आवास पर पहुंचे। 31 जनवरी से शुरू होने वाले राजस्थान बजट सत्र से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी के दिग्गज नेताओं की इस मीटिंग को देखते हुए मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं ज्यादा जोर पकड़ने लगी हैं। कहा जा रहा है कि भजनलाल सरकार इस हफ्ते के आखिर तक कैबिनेट एक्सपेंशन पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
अगर मंत्रिमंडल विस्तार होता हैं तो राजस्थान के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट देकर एडजस्ट किया जा सकता है। इनमें सबसे बड़ा नाम कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी का हो सकता है, क्योंकि ये दोनों ही नेता अनुभवी हैं और वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
pc- abp news