Rajasthan Politics: गुटबाजी को लेकर ये क्या बोल गई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मदन राठौड़ सदैव पार्टी को...
- byShiv
- 24 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हमेशा अपने काम और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने एक और ऐसी बात बोली हैं जो पार्टी हित के लिए बहुत बड़ी हैं, वैसे कई बार पार्टियों में गुटबाजी की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से उन्होंने बड़ी अपील की है। उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा है कि गुटबाजी छोड़ दें, एकजुटता और एकमुखता दिखाएं।
करी ये अपील
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह अपील की। वसुंधरा राजे ने कहा, हमारी भी जिम्मेदारी है कि अगर मदन राठौड़ का कार्यकाल हमें सफल बनाना है तो फिर हमें गुटबाजी को छोड़कर एकजुट और एकमुख होकर साथ चलना होगा। तभी हम संगठन को जमीन पर अच्छे तरीके से ला सकेंगे।
पूरा राजस्थान हमारा परिवार बन जाएगा- वसुंधरा राजे
खबरों की माने तो वसुंधरा राजे ने आगे कहा, राजस्थान का मिजाज अलग ही है। उस मिजाज को समझकर हम अगर जमीन पर उतरते हैं तो मुझे विश्वास है कि जिस तरीके से इस बीजेपी परिवार को सींच कर इतना बड़ा हम लोगों ने बना दिया है वैसे ही राजस्थान प्रदेश हमारा पूरा परिवार बन जाएगा। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सदैव पार्टी को आगे रखा है।
pc- vasundhararaje.in