Rajasthan Politics: ये क्या बोल गए विधायक बालमुकंद आचार्य, 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं....कर डाली ये मांग
- byShiv
- 16 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले तीन दिनों से भाजपा के तीन नेता जनसंख्या को लेकर अपने अपने बयान दे चुके है। पहला मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग दूसरी बार मंत्री झाबर सिंह खर्रा और अब विधायक बालमुकंद आचार्य। इन तीनों नेताओं के बयानों के आधार पर लग रहा हैं की जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून आ सकता है। मुख्यसचेतक कानून के लिए कह चुके हैं और मंत्री खर्रा ने कहा जिसके 2-3 से ज्यादा बच्चे होंगे उनके सरकारी फायदा नहीं मिलेगा और अब विधायक बालमुकंद आचार्य ने भी।

क्या कहा विधायक बालमुकंद आचार्य ने
राजस्थान में जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से फायर ब्रांड विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 4 बेगम और 36 बच्चे गलत है। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं। जिनकी तीन पत्नियां है।

कानून की रखी मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बालमुकंद आचार्य ने कहा कि देश में एक देश एक कानून जल्दी लागू होना चाहिए। उन्होंने राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होने की मांग उठाई है। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या को लेकर तंज करते हुए कहा कि अब 4 बेगम और 36 बच्चे गलत है। जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि दूसरा वर्ग इस काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चे हो। यह गलत है। सबके लिए समान कानून होना चाहिए।
pc- india tv hindi, mpbreakingnews.in, nationalheraldindia.com