Rajasthan Politics: सचिन पायलट क्यों कर रहे रवनीत सिंह बिट्टू से माफी की मांग, क्या कह दिया राहुल गांधी के लिए ऐसा
- byShiv
- 18 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मीडिया ने राहुल गांधी के बारे में बिट्टू के बयान के बारे में पूछा तो सचिन पायलट ने कहा, यह बहुत निंदनीय है। राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह उनको शोभा नहीं देता।

क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, रवनीत सिंह बिट्टू को माफी मांगनी चाहिए, उनके दल को माफी मांगनी चाहिए। चूंकि वह केंद्रीय मंत्री है इसलिए भारत सरकार को माफी मांगनी चाहिए। पायलट ने कहा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इतनी ओछी भाषा का उपयोग करना किसी भी रूप में सही नहीं है और मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है। क्योंकि वह नए-नए बीजेपी में गए हैं तो अपनी वफादारी साबित करने के लिए उनको राहुल गांधी के लिए यह सब बातें बोलनी पड़ती हैं।

रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं। आतंकवादियों की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए। राहुल के समर्थन में आज देश को बांटने वाले, बम-गोला-बारूद वाले, ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले खड़े हो रहे हैं।
pc- jansatta,tv9, india today