Rajasthan: शिक्षकों की कमी को पूरा कर करने की तैयारी, 37 हजार शिक्षकों को लगाया जाएगा.....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार एक बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। दरअसल प्रदेश के कई शिक्षकों को अब विभाग इधर-उधर करेगा। प्रदेश के कई स्कूल ऐसे हैं, जहां अतिरिक्त शिक्षक मौजूद हैं। वहीं कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। अब विभाग शिक्षकों की कमी पूरी करने के चलते यह कदम उठाने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ऐसे में प्रदेश के 37 हजार शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में लगाया जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिनों पहले ही निर्देश दिए थे। इससे पहले शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को तबादलों पर एक नई घोषणा की थी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था की जो स्कूल या फिर स्कूल का अध्यापक अपने पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करेगा, उस अध्यापक को ट्रांसफर मेरिट में 5 अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे। उन्होंने कहा था कि जो विद्यार्थी अपना पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करता है। उसे पर्यावरण विषय में पांच अंक ज्यादा मिलेंगे।

pc- divyahimachal.com