Rajasthan: यूजीसी पर बोले राठौड़, सरकार की किसी भी वर्ग को आहत करने की मंशा नहीं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के बजट में हर वर्ग के लिए सौगात मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा और मध्यम वर्ग सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पेपर लीक और ओएमआर गड़बड़ी मामलों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और दोषी किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।

यूजीसी कानून को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है और सरकार की किसी भी वर्ग को आहत करने की कोई मंशा नहीं है। सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है।

pc- tv9