Rajasthan: आतंकी हमले में मृतकों के परिजन चौमूं में उतरे सड़कों पर, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल से कर दी ये मांग

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में धार्मिक यात्रा बस पर आतंकी हमले में जयपुर के चार लोगों की मौत हो गई थी और आज चारो के शव जयपुर पहुंच गए है। ऐसे में शवों के जयपुर पहुंचने के साथ ही माहौल गरमा गया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजन सड़क पर उतर आए और धरने पर बैठ गए। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल से मांग भी कर दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजेंद्र राठौड़ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है। राजेंद्र राठौड़ ने अपने सोशल साइट ‘एक्स पर लिखा, “जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में जान गंवाने वाले चौमूं (जयपुर) निवासी मृतकों के परिजन एवं क्षेत्रवासी धरने पर बैठे हैं।  मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिया जाए। 

बताया जा रहा हैैं कि जयपुर के चौमूं में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए है।  लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैं और धरने पर बैठे है। परिजन और लोगों ने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग की है।

pc- patrika