Rajasthan: सचिन पायलट का बड़ा बयान, साफा पहनाने, फोटो खींचाने से नहीं मिलेगी टिकट, करना होगा ये काम, जब मिलेगा...
- byShiv
- 18 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, तो आगामी पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि साफा पहनाने, फोटो खींचाने और मेरे आगे पीछे घूमने से उन्हें टिकट नहीं मिलने वाला हैं।
जाने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने साफ कहा जो पार्टी के लिए संगठनात्मक रूप से काम करेगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी, बाकि कुछ होने वाला नहीं है। सचिन पायलट ने टोंक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया है कि अब पार्टी हित में काम किए बगैर, उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा। अब नेताओं के साथ फोटो खींचवाने का कोई फायदा नहीं हैं।
खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सुनियोजित तरीके से संगठन की मंशा के अनुरूप जो काम करेगा, उसे ही पार्टी मेवा खिलाएगी, उसे ही आगामी पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव में टिकट मिलेगा। इसलिए मेरे आगे पीछे घूमने, फोटो खिंचवाने और साफा पहनाने से कुछ नहीं होने वाला है।
pc- deshbandhu.co.in






