Rajasthan: सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को अब टेबलेट के साथ मिलेगा फ्री में डेटा भी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- byShiv
- 14 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों के लिए सरकार कई बड़ी योजनाएं लेकर आती हैं और इसके साथ ही बच्चों को प्रोतसाहित करती है। ऐसे में अब प्रतिभावान बच्चों को सरकार की और से टेबलेट के साथ तीन साल का फ्री इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसमें 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के मेरिटोरियस छात्रों को यह फ्री इंटरनेट सिम उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग 55 हजार 800 सिम खरीदने जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि सिम में बच्चों को तीन साल तक प्रतिदिन एक जीबी डेटा निशुल्क मिलेगा।
खबरों की माने तो भजनलाल सरकार की ओर से अब तक प्रदेश के 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सिर्फ टेबलेट ही दिए जाते थे। लेकिन अब विभाग की ओर से टेबलेट के साथ ही तीन साल का इंटरनेट भी दिया जाएगा।
pc- the hindu