Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत और मुख्यमंत्री भजनलाल के बीच बयानों की जंग, दे दी खुले मंच पर बहस की....
- byShiv
- 24 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सियासी बयानों की जंग चल रही है। पूर्व सीएम गहलोत आए दिन ट्वीट कर बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निशाने पर लेते रहते है।, वहीं सीएम शर्मा ने अब खुला चैलेंज दिया है कि गहलोत अगर चाहें तो सार्वजनिक मंच पर बहस कर सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा ने यह भी कहा कि बहस करने पर यह स्पष्ट हो जाए कि पिछले डेढ़ साल में बीजेपी सरकार का कामकाज कांग्रेस के पांच साल के शासन से कहीं बेहतर रहा है। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि गहलोत कह रहे हैं कि बिजली नहीं आ रही है। मैं पूछता हूं कि कहां नहीं आ रही। आपका रिकॉर्ड भी उठा कर देख लीजिए, हमारा भी देख लीजिए।
जरा आंकड़े तो मंगा लीजिए। आप ट्वीट करते हैं। मैं आपसे स्पष्ट करना चाहता हूं जनता को बरगलाने का काम ना करें। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि खुले मंच पर आ जाइए। 5 साल का हिसाब और डेढ़ साल का हिसाब यदि 5 साल से ऊपर नहीं जाए तो बता दीजिएगा।
pc- patrika news