Jokes: लड़की ने गाना गाया, रंग दे तू मोहे गेरुआं...यहाँ पढ़ें मजेदार जोक्स

Joke 1:

दो औरतें बातें करते जा रही थीं...
.
पहली - पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए।
.
दूसरी - हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं...!

Joke 2:

बेटा - पापा एक बात बोलूं...
.
पापा - हां बोल...
.
बेटा - फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं।
.
पापा - हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
.
बेटा - आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं।
.
फिर क्या, दे थप्पड़... दे थप्पड़...!!!

Joke 3:

महिला - सेठ जी लाल मिर्च देना...
.
सेठ (नौकर से) - हरी मिर्च दे जल्दी...
.
महिला - सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए...
.
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी...
.
महिला (गुस्से में) - अबे पागल हो गया है क्या सेठ। लाल मिर्च मांग रही हूं लाल...
.
सेठ - बहन जी, ठंड रखो ठंड। लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है!

Joke 4:

पप्पू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया
बॉस-क्या काम कर लेते हो ?
पप्पू-सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर सा लग रहा है इंटरव्यू में
बॉस-अरे डरो नहीं मुझसे, बिल्कुल अपने दोस्त की तरह बात करो
पप्पू-ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था
फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर पप्पू बोला...
और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में...

Joke 5:

एक लड़की ने गाना गाया... 
'रंग दे तू मोहे गेरुआ...'
.
.
तभी आठ-दस लड़के उसके ऊपर कमलापसंद थूक कर चले गए!

अब बेचारी शर्म के मारे घर भी नहीं जा पा रही है...!!!