RPSC: वनरक्षक सीधी भर्ती और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 के परिणाम हुए जारी

इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के अटके रिजल्ट को जारी कर दिया है। इन रिजल्ट के जारी हो जाने से कई अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का रास्ता खुल चुका है और उन्हें अब जल्द ही पोस्टिंग भी मिल जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जारी रिजल्ट में वनरक्षक सीधी भर्ती और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 शामिल है। इन भर्ती परीक्षाओं में 15 गुना उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे लिंक से भी परिणाम देख सकते है। वनरक्षक सीधी भर्ती के तहत कुल 2646 पदों पर बहाली की जाएगी। वहीं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 भर्ती के जरिए 335 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

pc- govt of raj