Saif Ali Khan: सदिंग्ध के तौर पर हिरासत में लिए गए युवक का क्यों छलका दर्द, पुलिस की वजह से जिंदगी हुई बर्बाद, नौकरी भी गई और सगाई भी टूटी

इंटरनेट डेस्क। मुंबई में बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आकाश अब इंसाफ की मांग कर रहे है। . आकाश ने रविवार को कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, उसके पास कोई नौकरी नहीं है और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद आरपीएफ ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था, जो एक ड्राइवर है।

19 को किया गया बांग्लादेश को गिरफ्तार
19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छोड़ दिया। बता दें कि 15 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता सैफ अली खान के आवास में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर कई बार चाकू से वार किया था।

एक गलती से जिंदगी बर्बाद हुई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आकाश कनौजिया ने से कहा, मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए, जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं इस मामले में मुख्य संदिग्ध हूं, मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, वे यह गौर करने में विफल रहे कि मेरी मूंछें थीं और अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछें भी नहीं थीं। उन्होंने दावा किया, घटना के बाद मुझे पुलिस से फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं, जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं, तो फोन काट दिया गया। मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया, वहां पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट भी की। आकाश ने बताया की इस कारण उसकी नौकरी भी चली गई और सगाई भी टूट गई। मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा हूं, क्योंकि उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से मैंने अपना सब कुछ गंवा दिया है।

pc- abp news