Salman Khan: लॉरेंस की धमकियों पर बोले सलमान, जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी हैं....

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की फिल्म सिकंदर बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभी उनके ही चर्चे है। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ गया जो काफी समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। साल 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार कहा था कि वो एक्टर को जान से मार देगा। उसके इस बयान ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। इसके बाद धमकियों का सिलसिला जारी रहा।

ऐसे में अब ‘सिकंदर’ के रिलीज से पहले एक्टर ने इन धमकियों पर बात की है। उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, बीते दिनों ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें फिल्म की पूरी टीम पहुंची थीं। इस दौरान बातचीत में सलमान ने बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी। 

इस इवेंट में एक्टर से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा था कि भगवान और अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।

pc- etv bharat