Sexual relations: महिलाओं को कब होती हैं सबसे ज्यादा $ex करने की इच्छा, इस समय होती हैं सबसे ज्यादा सक्रिय

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो इंसान के जीवन में किसी भी काम के लिए समय फिक्स नहीं हैं। ऐसे में इंसान का जब मूड होता है तो वो सेक्स भी किसी समय कर लेता है। लेकिन क्या महिलाओं में यह प्रक्रिया हर समय होती हैं या फिर कौनसा समय होता हैं जब उन्हें सेक्स करने की सबसे ज्यादा इच्छा होती है। तो आए जानते है। 

ओव्यूलेशन के दौरान
ओव्यूलेशन के दौरान महिलाओं के शरीर में जैविक परिवर्तन होते हैं। इस समय एस्ट्रोजन का स्तर उच्च होता है और प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी बढ़ा होता है, जिससे यौन इच्छा में वृद्धि होती है। 

मासिक धर्म के दौरान 
मासिक धर्म के दौरान भी महिलाओं में यौन इच्छा तीव्र हो सकती है। इस समय हार्माेन्स के स्तर में व्यापक परिवर्तन होते हैं, जिससे महिलाएं यौन रूप से अधिक सक्रिय हो सकती हैं। इस दौरान गर्भधारण की संभावनाएं भी कम होती हैं।

pc- chetnamanch.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [upuklive.com]