Sheikh Hasina: सेफ हाउस में मेहमाननवाजी का पूरा लुफ्त उठा रही शेख हसीना, रखा जा रहा पसंद नापसंद का पूरा ख्याल

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में हिंसा और प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भारत में है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हिंडन एयरबेस में शरण लिए हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। उन्हें लंदन जाना था लेकिन अभी कुछ भी फैसला नहीं हो सका है। ऐसे में शेख हसीना अभी भारतीय वायु सेना द्वारा सेफ हाउस में मेहमाननवाजी का पूरा लुफ्त उठा रही हैं। नाश्ते में सैंडविच से लेकर सीजनल सब्जियां तक उनकों परोसी जा रही हैं।

शॉपिंग भी की हैं 
मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा हैं कि बुधवार शाम को उन्होंने हिंडन एयरबेस में मौजूद शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शॉपिंग की है। शॉपिंग में उन्होंने कुछ कॉटन की साड़ियां खरीदी हैं। हालांकि, यह अभी किसी को पता नहीं चल पाया है कि यह शॉपिंग उन्होंने किसके लिए की है। दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम हसीना बिना कोई सामान लिए ही निकली थी। उन्हें महज 45 मिनट का समय इस्तीफे और देश छोड़ने के लिए दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपने निजी सामान को भी नहीं लेकर आ पाई हैं।

दुबई जा सकती हैं 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्रिटेन और अमेरिका में पनाह नहीं मिलने के बाद अब शेख हसीना दुबई में शरण ले सकती है। बताया जा रहा हैं कि शॉपिंग के दौरान उन्होंने भारतीय करेंसी और बांग्लादेशी करेंसी में शॉपिंग की है। ऐसा माना जा रहा है कि एक दिन पहले ही हाईप्रोफाइल वीआईपी रूट में इस्तेमाल होने वाली दो काली रंग की गाड़ियां जिन पर अशोक स्तंभ बना था, उनके हिंडन एयरबेस में घुसने को लेकर कई तरह से अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसा माना जा रहा था कि शेख हसीना को यहां से दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन यह गाड़ियां भी वापस खाली लौंट गईं।

pc- amar ujala