Shreyas Iyer: चोट के बाद श्रेयस अय्यर करते दिखे ये काम, सोशल मीडिया पर लिखा वापस आकर....

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैच लेते हुए चोटिल हुए श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक ताजा पोस्ट की है। बता दें कि अय्यर की चोट गंभीर थी और पसलियों में चोट लगी थी और आंतरिक रक्त रिसाव के चलते वह काफी मुश्किल स्थिति में थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई में ही आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

अय्यर ने सोमवार को एक ताजा फोटो पोस्ट की है और बताया है कि वह कैसा महूसस कर रहे हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा है। अय्यर को 26 अक्टूबर को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में चोट लगी थी। 

अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह बीच पर बैठे हैं। नीली कैप और चश्मा लगाए अय्यर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। अय्यर ने अपनी पोस्ट पर लिखा, सूरज की थैरेपी शानदार है। वापस आकर खुशी हो रही है। आप सभी के प्यार और देखभाल के लिए शुक्रिया।

pc- ndtv.in