Sikandar: सलमान की फिल्म ने दो दिनों में कमा डाले इतने करोड़, जान ले आप भी इसके बारे में
- byShiv
- 01 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की फिल्म सिकंदर थियेटरों में रिलीज हो चुकी हैं और लगभग 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आए है। ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है।
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर के पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदा है, ये डील मार्च 2025 में हुई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है, तो ये अमाउंट बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो सकता है।
फिल्म की कुल नॉन-थिएट्रिकल डील (डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स) से 165-180 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, इसमें सैटेलाइट राइट्स ज़ी को 50 करोड़ और म्यूजिक राइट्स ज़ी म्यूजिक को 30 करोड़ में बेचे गए, बता दें कि सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सलमान की स्टार पावर के हिसाब से डिजिटल राइट्स की कीमत कम है, क्योंकि इससे पहले कल्कि 2898, पठान, जवान, सालार जैसी फिल्मों ने बहुत बड़े अमाउंट के साथ ये डील की है, जिसके सामने सिकंदर की ओटीटी डील छोटी लग रही हैं।
pc- jagran tv