Sikandar Screening: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंचे गिनती के ये खास लोग
- byShiv
- 20 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में हैं, उनके फिल्मों को प्रमोट करने का तरीका भी बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों से काफी अलग है। भाईजान जल्द ही अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म सिकंदर के साथ फैंस के बीच आ रहे हैं। लेकिन उसके पहले सलमान खान ने अपनी इस फिल्म का यूनिक प्रमोशन किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में मेकर्स ने मुंबई में कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचें सलमान खान का लुक देखकर उनके फैंस भी पूरी तरह से चौंक गए।
दर्शकों की एक्साइटमेंट के बीच बीती रात मुंबई के खार में मौजूद एक्सेल ऑफिस में सलमान खान के करीबियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। उनकी इस फिल्म को सबसे पहले उनके परिवार ने देखा। इस स्क्रीनिंग को अटेंड करने के लिए अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी शौरा खान के साथ पहुंचें, तो वहीं पिता और हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक सलीम खान ने भी बेटे की फिल्म सिकंदर देखी। इसके अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, बहन अर्पिता खान शर्मा,अलवीरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस के रिलीज से पहले ये फिल्म देखी।
pc- Mint