Sonu Nigam: लाइव कॉन्सर्ट के बीच सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर और बोतलें

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म किया। सोनू निगम के इवेंट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनू निगम जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तब उनके ऊपर पत्थर और बोतलें फेंकी गईं।

इस घटना पर सोनू निगम ने स्टेज से ही आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा मत करिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे उस वक्त किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू निगम को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा। 

लाखों छात्रों की भारी भीड़ में से एक ग्रुप ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने हंगामा करने वाले छात्रों को झाड़ भी लगाई।

pc- bhaskar