T20 World Cup 2024: वॉर्मअप मैच में निकलस पूरन ने बजा दी ऑस्ट्रेलिया की बैंड, 25 गेंदों में बना डाले 75 रन
- byShiv
- 31 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं और इन मैचा में भी खिलाड़ियों की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही है। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया है। जी हां मेजबान वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया है।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 257 रन बना दिए। निकलस पूरन के बल्ले से तो मानो तूफान आया हो। पूरन ने 25 गेंद पर 75 रन बना डाले। उन्होंने 25 में से 13 गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।
पूरन को कप्तान रोवमन पॉवेल का भी अच्छा साथ मिला। पॉवेल ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए। शेरफन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 42 और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। इसके बाद 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी जीत के करीब नहीं दिखी और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
pc- amar ujala