T20 World Cup 2024: विश्वकप बीच में ही छोड़ स्वदेश लौटेंगे भारतीय टीम के ये खिलाड़ी, जान ले कारण

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी हैं और इसके साथ ही अब भारत का ग्रुप  स्टेज का आखिरी मुकाबला बचा हैं जो 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा। इसके बाद सुपर-8 राउंड में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

लेकिन इसके पहले एक खबर ये हैं की शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत लौटना पड़ सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली हैं, लेकिन रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ हैं।

अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल और आवेश खान का वीजा अमेरिका तक ही था। भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच अमेरिका में खेल चुकी है। अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में बाकी के मैच खेलने है। ऐसे में शुभमन गिल और आवेश खान को वीजा संबंधी कारणों से भारत लौटना पड़ सकता है। दोनों के पास वेस्टइंडीज तक का वीजा नहीं है।

pc- www.espncricinfo.com