Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप! अभिनेत्री ने कहा प्यार होना चाहिए अनकंडीशनल
- byShiv
- 07 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सहित साउथ में अपने काम और खूबसूरती का डंका बजवा चुकी तमन्ना भाटिया एक बार फिर से चर्चा में है। कारण हैं विजय वर्मा के साथ उनका ब्रेकअप, खबरों की माने तो दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स हैं कि विजय और तमन्ना ने एक-दूसरे के फोटोज अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए। इसके बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की खबरें आने लगीं।
दोनों की तरफ से इस बात पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। अब तमन्ना भाटिया का एक इंटरव्यू आया है जिसमें वह प्यार के बारे में बोली हैं। खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि प्यार होना चाहिए लेकिन अनकंडीशनल। उन्होंने कहा मुझे हाल ही में अहसास हुआ कि लोग प्यार और रिलेशनशिप में कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसा सिर्फ औरत-मर्द के रिश्ते में नहीं बल्कि दोस्तों में भी होता है।
जैसे ही प्यार कंडीशनल बनता है, मुझे लगता है कि प्यार वहीं से खत्म हो गया। प्यार बस अनकंडीशनल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी को प्यार करती हूं तो मुझे उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आप अपने विचार किसी पर थोपकर उसे प्यार कर सकते हो।
pc- amar ujala