The Bengal Files: कोलकाता ही नहीं मुंबई में भी अचानक हुए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के शोज रद्द, मचा बवाल

इंटरनेट डेस्क। 5 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज हो गई। हालांकि इस फिल्म के साथ विवाद जुड़े रहे, विरोध होता रहा। देशभर में रिलीज हुई फिल्म को पश्चिम बंगाल में मल्टीप्लेक्सेस नहीं मिले, बुक माई शो पर भी विवेक की फिल्म के टिकट उपलब्ध नहीं थे, इस बीच फिल्ममेकर की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। इस बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है, दर्शकों के मुताबिक विवादों में घिरी इस फिल्म के मुंबई में अचानक शोज कैंसिल हो गए।

हाल ही में, नारायण पार्वती परसुराम नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर दावा किया कि कांजुरमार्ग इलाके के एक थिएटर में ‘द बंगाल फाइल्स’ का शो अचानक रद्द कर दिया गया, वो लिखते हैं, ‘यहां बहुत सारे लोग ‘द बंगाल फाइल्स’ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर ने बताया सच
वो आगे लिखते हैं, ‘हम यहां 9 बजे के शो के लिए आए थे और इसे रद्द कर दिया गया है. यहां पूरी भीड़ है, कम से कम 50 लोग सुबह के शो के लिए खड़े है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है, हालांकि, थिएटर मालिकों ने आपसी सहमति से फिल्म को न दिखाने का फैसला किया है।

pc- indianexpress.com