Travel
Travel Tips: सर्दी के शुरू होने से पहले आप भी घूम आए इन जगहों पर, आ जाएगा आपको भी मजा
- byShiv
- 17 Oct, 2024

By shiv sharma
इंटरनेट डेस्क। सर्दी की शुरूआत होने वाली हैं और आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप भी सर्दी का मौसम आने से पहले एक बार इस राज्य में घूमने का प्लॉन बना सकते हैं और घूमने जा सकते है। तो आए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
वागामोन, केरल
आप हरियाली और खूबसूरती के बीच अपनी छुट्टियां एंजोय करना चाहते हैं तो आप केरल का वागामोन जा सकते है। सेंट्रल त्रावणकोर की यह छोटी सी बस्ती चाय के बागानों से घिरी हुई है, जिसके लगभग हर कोने में आपको सुंदरता देखने को मिलेगी।
गोकर्ण, कर्नाटक
इसके साथ ही आप चाहे तो समुद्र के किनारे सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो कर्नाटक का गोकर्ण एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह अक्टूबर से मार्च तक घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। आप यहां भी जा सकते है।
pc- travelpanorama-in