Travel Tips: फ्रेंडशीप डे के मौके पर आप भी घूम आए दिल्ली की इन खास जगहों पर, हो जाएंगे खुश
- byShiv
- 31 Jul, 2025
इंटरनेट डेस्क। दोस्ती का रिश्ता दुनिया में सबसे सच्चे रिश्तों में से एक होता है। ऐसे में कोई भी दोस्त दूसरे दोस्त के लिए कही भी पहुंच जाता है। ऐसे में क्यों न इस बार आप भी फ्रेंडशीप डे के मौके पर अपने दोस्तों के साथ में घूमने के लिए अच्छी पर जाएं। जी हां, 3 अगस्त को मनाए जा रहे फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आप बोरिंग प्लान्स की बजाय इस बार अपने दोस्तों के साथ दिल्ली की कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हौज खास विलेज
इस बार आप दोस्तों के साथ हौज खास जा सकते है। हौज खास विलेज एकदम परफेक्ट है। यहां आपको कई ट्रेंडी कैफे, बुटीक और आर्ट गैलरीज मिलेंगी। शाम के समय यहां की वाइब और भी शानदार हो जाती है। आप दोस्तों के साथ किसी रूफटॉप कैफे में बैठकर दिल्ली के नजारे का मजा ले सकते हैं।
दिल्ली हाट
अगर आप अपने दोस्तों के साथ भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और जायके का एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं, तो दिल्ली हाट एक शानदार जगह है। यहां आपको हर राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प और स्वादिष्ट पकवान मिलेंगे।
pc- adotrip-com






