Travel
Travel Tips: घूमने के लिए बड़ी ही शानदार हैं यह जगह, दूर दूर से आते हैं यहां पर लोग
- byShiv
- 20 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी हैं और आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस मौसम में घूमने जाने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं की आप भी घूमने के लिए कहा जा सकते है।
जा सकते हैं यहां
आपको इस बार घूमने के लिए महाराष्ट्र जाना चाहिए। इस मौसम में आपको माथेरान, लोनावला और खंडाला हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां आप परिवार या फिर दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं
आते हैं दूर दूर से लोग
यहां पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। इस मौसम में यहां का नजारा भी बेहद शानदार होता है। इस मौसम में माथेरान, लोनावला और खंडाला में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते है। समुद्र तल से 600 से 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थति ये जगह पयर्टकों पसंद आती है।
pc- outlooktraveller-com