Travel
Travel Tips: आप भी बना सकते है अगले महीने में इन जगहों पर घूमने जाने का प्लॉन
- byShiv sharma
- 31 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको भी घूमने गए हुए कॉफी समय हो गया है और आप भी जाना चाहते है तो आज आपको बता रहे है एक ऐसी जगह के बारे में जहां गुलाबी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है और आप दोस्तों के साथ में यहा पर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते है। ऐसे में आप माउंट आबू जा सकते है।
देलवाड़ा जैन मंदिर
आप माउंट आबू में है तो आप यहां पर धर्म और वास्तुकला के खूबसूरत संगम देखने जा सकते है। यहां पर आपको देलवाड़ा जैन मंदिर देखने को मिलेंगे। ये पांच मंदिर अलग-अलग समय पर 5 जैन तीर्थंकर को समर्पित हैं।
सनसेट पॉइंट
इसके साथ ही आप माउंट आबू की नक्की झील के पास स्थित सनसेट पॉइंट भी देख सकते है। सूर्यास्त के समय यहां का नजारा बड़ा ही खूबसूरत और देखने लायक लगता है। ये जगह कपल्स को काफी पसंद आती है।
pc- veenaworld.com