
इंटरनेट डेस्क। आपको दोस्तों के साथ में घूमने गए काफी लंबा समय हो गया हैं तो आपको इस बार घूमने का प्लान बना लेना चाहिए और बैग पैक करके निकल जाना चाहिए घूमने के लिए। ऐसे में आज हम ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप घूमकर खुश हो जाएंगे। जी हां आप दोस्तों के साथ गोवा घूमने के लिए जा सकते है।
गोवा
गोवा भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और दोस्तों के साथ घूमने की सबसे बढ़िया जगहों में से भी एक है। ऐसे में आपको दोस्तों के साथ में घूमने लिए यहां जरूर जाना चाहिए। यहां आप समुद्र तट, वॉटर स्पोर्ट्स और नाइटलाइफ को एंजोय का सकते है।
क्या है खास
आप अगर यहां की यात्रा कर रहे है तो आप यहां बागा बीच और कैलंगुट बीच जैसी जा सकते है। आप यहां स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग और जेट-स्कीइंग का आनंद भी ले सकते है।
pc- global--gallivanting-com