Travel Tips: आपको भी जाना चाहिए जीवन में एक बार ऋषिकेश की यात्रा पर, आ जाएगा मजा
- byShiv
- 02 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है और आपको भी किसी ऐसी जगह जाना है जहां हर कोई जाना पसंद करता है तो फिर आज आपको बता रहे है एक ऐसी ही जगह जिसे देखकर आप खुश तो होंगे ही साथ ही आप कम पैसों में घूमकर भी आ जाएंगे। जी हां आप ऋषिकेश आ सकते है। वैसे भी सर्दियों की छुट्टियां आने वाली हैं और ऐसे में आपको घूमने जाने के लिए यह जगह चुननी चाहिए।
ऋषिकेश
दुनियाभर में योग नगरी के नाम से ऋषिकेश बड़ा ही फेमस है और जगह भी इतनी खूबसूरत है की हर कोई चाहता है की एक बार तो यहां पहुंचे। ऐसे में आप जीवन में एक बार यहा जरूर आए और यहा के धार्मिक और मनमोहक हिल स्टेशनों का आनंद ले। हो सके तो अपने माता पिता के साथ यहां कि यात्रा जरूर करें।
क्या है देखने को
आप यहा आ रहे है तो आप यहां ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते है। साथ ही यहां आप लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर देख सकते है और शाम के समय तो आप यहां पर गंगा किनारे आरती देख सकते है।
pc- travel.india.com